So far you must have heard that a person was sued or hanged or sentenced to jail. In 1906, W. Henman Publications of London published a book, this book mentions the events in which animals were prosecuted for some offense and hanged in some cases
अभी तक आपने यही सुना होगा कि किसी इंसान पर मुकदमा चला या फांसी हुई या फिर जेल की सजा दी गई। 1906 में लंदन के डब्ल्यू हेनमन प्रकाशन ने एक पुस्तक प्रकाशित की थी, इस पुस्तक में उन घटनाओं का उल्लेख है जिसमें किसी अपराध के लिए जानवरों पर मुकदमा चलाया गया और कुछ मामले में फांसी दी गई। आइये हम ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में जानते हैं जिसका इसमें उल्लेख किया गया है...
#Animalsconvictedincourt #Ajabgajab #Historyofcourts